जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनशन पर बैठे 111 किसानों ने भी खत्म किया अनशन!
केंद्र सरकार की ओर से किसानों को अगले महीने बातचीत के लिए आमंत्रित करने के बाद अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति व्यक्त की, जिसके एक दिन बाद 15 जनवरी से खनौरी में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने वाले 121 किसानों के जत्थे ने भी अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी है.
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने 20 जनवरी को भाजपा सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के कार्यालयों और आवासों के बाहर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के कार्यकर्मों को भी स्थगित कर दिया है. वहीं एक प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेताओं ने स्पष्ट किया है कि मांगें पूरी होने तक जगजीत सिंह डल्लेवाल जी अपना अनशन जारी रखेंगे और अन्न/भोजन ग्रहण नहीं करेंगे केवल मेडिकल सहायता लेंगे.