उत्तराखंड: नमामि गंगे प्रोजेक्ट में लगे 14 मजदूरों की करंट लगने से मौत!

उत्तराखंड के चमोली से एक दुखद घटना सामने आई है. चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे मजदूरों में से 14 मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई है. दरअसल बारिश और बाढ़ के चलते पानी में करंट आया जहां काम कर रहे मजदूर करंट की चपेट में आ गए. दरअसल चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे काम कर रहे मजदूर पानी में करंट आने की चपेट में आ गए हैं. करंट लगने के बाद मजदूरों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां करीबन 14 मजदूरों को मृत घोषित किया गया.
घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं.”
वहीं इंद्रेश मैखुरी ने कहा, “चमोली में नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है.प्लांट में रात की ड्यूटी वाला कर्मचारी सुबह मृत मिला.उसका पंचनामा भरने के दौरान करंट फैला.15 लोग जान गंवा बैठे और सात घायल हैं. मृतकों को श्रद्धांजलि एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.”
- Tags :
- Chamoli Disaster
- Death
- उत्तराखंड
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
