पहलवानों के आंदोलन को लेकर कोर्ट ने पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट !

 

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की याचिका पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के मामले में दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 12 मई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. पहलवानों के धरने को लेकर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद मामले पर आगे सुनवाई होगी.

दरअसल पहलवानों की ओर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. बता दें कि इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद 28 अप्रैल को बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के दो मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थीं. एक एफआईआर एक नाबालिग से यौन शोषण के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गयी है तो वहीं दूसरी अन्य शिकायतकर्ताओं के यौन शोषण के आरोपों के आधार पर दर्ज की गयी है.

वहीं धरने के 18वें दिन पहलवानों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने सभी संगठनों और लोगों से अपील काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.