जींद: पटवारी ने किसानों को मिलने वाली 2 करोड़ की राशि अय्याशी और सट्टे में उड़ाई!

 

जींद की उचाना तहसील के पटवारी सन्नी ने खराब फसलों की मुआवजा राशि किसानों के खाते में न डालकर अपने साथियों के खाते में डालकर करोड़ों रुपये का गबन किया. पुलिस ने इस घोटाले से जुड़े सन्नी पटवारी और उसकी महिला मित्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंदी समाचार पत्र दैनिक ट्रिब्यून में छपी खबर के अनुसार डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि उचाना के नायब तहसीलदार प्रतीक की शिकायत पर मुआवजा राशि में घोटाले करने, फर्जी साइन करके दूसरों के खाते में मुआवजा राशि डाले जाने पर मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस सन्नी पटवारी को गिरफ्तार करने के बाद उससे रिकवरी कर रही है. 2 करोड़ रुपये के आस-पास की राशि का घोटाला किया गया है. अब तक 29 लाख रुपये, साढ़े चार लाख रुपये के करीब की कीमत की गाड़ी की रिकवरी की जा चुकी है.

बता दें कि पटवारी सन्नी के पास उचाना तहसील के कुल आठ गांव थे. पटवारी ने गबन की गई राशि का बड़ा हिस्सा महिला मित्र के खाते में डाला था. डीएसपी ने बताया क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने के साथ-साथ ये अय्याशी भी करता था. अपनी अय्याशी, क्रिकेट में सट्टा लगाने के लिए ये घोटाला किया गया.