हरियाणा: भारी बारिश से 6 लोगों की मौत, निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट!

 

हफ्ते भर से जारी बारिश के चलते उत्तरी हरियाणा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यमुना और घग्गर तथा मौसमी नदियां टांगरी और मनकंडा लगभग खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिला प्रशासन ने सेना, राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की मदद से इन नदियों के किनारे निचले इलाकों से सैकड़ों लोगों को निकाला जा रहा है.

अधिकारियों का कहा है कि पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को हटा दिया गया है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्थिति पर नजर रखने के लिए सभी उपायुक्तों के साथ आपात बैठक की है. जिले के अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

यमुनानगर जिले के हथनीकुंड बैराज पर यमुना में जल स्तर 3.09 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. बैराज से पानी छोड़े जाने के चलते करनाल में 10 हजार एकड़ से अधिक कृषि भूमि जलमग्न हो गई, जिससे किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

वहीं हिमाचल के चंबा बांध के गेट भी खोल दिये गए हैं जिसके कारण मैदानी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी.

हिमाचल: चंबा बांध से पानी छोड़ा गया.

करनाल के साथ अंबाला में भी किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. बारिश के कारण बढ़े जल स्तर के कारण अंबाला में भी फसलों को भारी नुकसान हुआ है.