महिला पत्रकार के सवाल पर भड़का बृजभूषण,पत्रकार को धमकाया, माइक तोड़ा!

महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले पर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में आरोपी बनाए गए कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बृजभूषण न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ’ की एक महिला पत्रकार को धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है इतना ही नहीं सांसद महिला पत्रकार के सवाल पर इतना भड़क गया कि माइक तक तोड़ दिया.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने टवीट करते हुए लिखा, “BJP सांसद बृजभूषण सिंह का अहंकार देखिए। एक महिला पत्रकार सवाल पूछ रही थी तो उसे डांटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसका माइक तोड़ दिया। @narendramodi जी, अपने इस चहेते सांसद की करतूतों पर कब तक चुप रहेंगे?”
बता देें कि दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण से जुड़े मामले में चार्जशीट दायर की है. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में माना है कि बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है. और बृजभूषण के खिलाफ केस चलना चाहिए.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
