CSDS सर्वे: 82% पत्रकारों का मानना है कि उनका संस्थान BJP को स्पोर्ट करता है, 75% को नौकरी का खतरा!

लोकनीति-CSDS ने मीडिया संस्थानों में काम करने वाले पत्रकारों को लेकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में 206 पत्रकारों से बात की गई है. सर्वे में सामने आया कि 82% पत्रकारों को लगता है उनके संस्थान BJP को सपोर्ट करते हैं वहीं इस बीच 75% पत्रकारों को नौकरी जाने की चिंता सता रही है. हैरान करने वाली बात है कि 16% पत्रकारों ने कहा कि उनके संस्थानों में लोगों को राजनीतिक झुकाव के कारण नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया है.

वहीं 78% डिजिटल पत्रकारों ने पिछले वर्ष में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण उत्पीड़न झेलना पड़ा है इसके साथ ही 55% टीवी पत्रकारों और 54% प्रिंट पत्रकारों ने भी ऑनलाइन पोस्ट के लिए उत्पीड़न झेला है. सर्वे में पाया गया कि करीबन 10 में से 7 पत्रकार अपनी नौकरी के कारण मेंटल हेल्थ में उथल-पुथल महसूस करते हैं.

206 पत्रकारों के सर्व में 43% पत्रकारों ने कहा कि वे भविष्य में समाचार चैनलों की स्वतंत्रता के बारे में बहुत निराशावादी हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी को लेकर 80% पत्रकारों ने कहा कि मीडिया पीएम मोदी को लेकर बहुत अनुकूल तरीके से कवर करता है वहीं 61% पत्रकारों ने कहा कि विपक्षी दलों को मीडिया में बहुत प्रतिकूल तरीके से कवर किया गया. वहीं क्या भारत में समाचार मीडिया गलत तरीके से मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाता है? इस सवाल के जवाब में 26% पूरी तरह सहमत थे, जबकि 26% पूरी तरह असहमत थे

Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
