मेवात हिंसा के बाद अहीरवाल के गांवों में मुस्लिम व्यापारियों के बहिष्कार का एलान!
मेवात के नूंह और गुरुग्राम में हुई दंगों के बाद बहुसंख्यक समुदाय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को सामाजिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. गुरुग्राम के तिगरा गांव में हुई हिंदू समुदाय की महापंचायत में भी मुस्लिमों के बहिष्कार की अपील की गई. मंच से एलान किया गया कि मुस्लिमों को किराए पर मकान न दें साथ ही मुस्लिमों के साथ किसी भी तरह का व्यापार न करें.
वहीं इस पंचायत में शामिल होने पहुंचे सोहना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संजय सिंह ने मंच से भड़काऊ भाषण देते हुए 1992 का रिएक्शन दोहराने की धमकी दी. बीजेपी विधायक संजय सिंह ने आगे कहा “ये तो कुछ नहीं हुआ हालात ऐसे ही रहे तो पीछे नहीं हटेंगे”
ग्राम पंचायत नांगल,ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा,ग्राम पंचायत सैदपुरा,ग्राम पंचायत महासर,ग्राम पंचायत बजाड़,ग्राम पंचायत मोहलड़ा, ग्राम पंचायत रामपुरा,ग्राम पंचायत ताजपुर,ग्राम पंचायत नावदी और ग्राम पंचायत सिलारपुर के सरपंचों की ओर से स्थानीय थाने में शिकायत दी गई है जिसमें शिकायत में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर पशु चोरी का भी आरोप लगाया गया है इसके साथ ही मुस्लिमों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही है.
वहीं हरियाणा में मेवात दंगों के बाद नफरत को फिर से हवा दी जा रही है. महेंद्रगढ़ की कुछ ग्राम पंचायतों की ओर से कईं गांवों के सरपंचों ने अपने थानों में लिखकर दी शिकायत में मुस्लिम पशु व्यापारियों और सभी तरह के मुस्लिम फेरीवालों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाए जाने और मुस्लिमों का बहिष्कार किए जाने की बात कही है.