आयुष्मान भारत योजना में करोड़ों का घोटाला, CAG रिपोर्ट में खुलासा !

 

चुनावी मंचों से गरीबों को मुफ्त इलाज देने का डंका पीटने वाले पीएम मोदी की एक और योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है. दरअसल गरीब परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ है. यह घोटाला CAG ने उजागर किया है. CAG की ताजा रिपोर्ट में यह घोटाला सामने आया है

CAG की रिपोर्ट में समाने आया कि आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में हुए घोटाले में करीब 7.5 लाख लाभार्थियों (क्रमांक संख्या- 1119 से 7,49,820) का रजिस्ट्रेशन एक ही मोबाइल नंबर- 9999999999 से किया गया है.

इतना ही नहीं इसके अलावा 1,39,300 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी एक ही नंबर- 8888888888 से किया गया और 96,046 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन इस नं- 9000000000 से किया गया है. CAG रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 20 मोबाइल नंबर ऐसे भी हैं, जिनसे क्रमांक संख्या- 10,001 से 50,000 तक के लाभार्थी जुड़े हुए हैं.

इसएलके अलावा, CAG रिपोर्ट में एक और घालमेल पकड़ा गया जिसमें 26 राज्यों में सरकारों ने लगभग 2,103 लाभार्थियों को उनकी मृत्यु के बाद भी ₹2 करोड़ की पेंशन का भुगतान किया है. CAG ने साल 2017 से 2021 के दौरान इस गड़बड़ी की जांच की थी.