पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह जाएंगे जेल? अग्रिम जमानत के लिए किया कोर्ट का रुख!
महिला कोच यौन शोषण मामले में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पुलिस की चार्जशीट में मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ नये खुलासे हुए हैं. पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का रुख किया है. चंडीगढ़ पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया है कि पीड़िता महिला कोच क्राइम सीन पर एक घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद थी तो वहीं मंत्री संदीप सिंह ने अपने बयान में कहा था कि महिला 15 मिनट तक रुकी थी. मंत्री संदीप सिंह ने 1 जुलाई, 2022 को महिला कोच को स्नैपचैट कॉल किया और दस्तावेज जांच के लिए घर आने के लिए कहा.
चार्जशीट के अनुसार महिला कोच ने कहा कि मंत्री ने उसे अपने दफ्तर में मुलाकात की और फिर उसे बगल के कमरे में बुलाया. वह उसके पास बैठा और उसे गलत तरीके से छुआ. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो उसने उसे धक्का दिया और उसकी टी-शर्ट फाड़ दी. पुलिस ने दावा किया कि 2 मार्च 2022 और 1 जुलाई 2022 को क्राइम सीन पर पीड़िता की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. मंत्री के घर आने जाने की कैब की डिटेल से यह बात स्पष्ट हुई है कि पीड़ित महिला कोच मंत्री संदीप सिंह के घर एक घंटे से ज्यादा समय तक रुकी थी.
इसके साथ ही संदीप सिंह यह स्पष्ट नहीं कर पाया है कि उसने महिला कोच को आधिकारिक बैठक के समय के बाद और शाम के समय मिलने की अनुमति क्यों दी थी. वहीं मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ पुलिस के 25 अगस्त को आरोप पत्र दायर करने के बाद, चंडीगढ़ के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल गर्ग ने उन्हें 16 सितंबर के लिए नोटिस जारी किया.
वहीं पुलिस का दावा है कि खेल विभाग के अधिकारियों की जांच और रिकॉर्ड से महिला कोच की नियुक्ति में देरी और पंचकुला से उनके झज्जर जिले में ट्रांसफर में मंत्री संदीप सिंह द्वारा सत्ता की पावर के इस्तेमाल का संकेत मिलता है. वहीं स्नैपचैट बातचीत और एफएसएल डेटा से पता चलता है कि मंत्री संदीप सिंह ने महिला कोच को ओएसपी नीति के तहत नियुक्ति में मदद करने की पेशकश की,लेकिन जांच के दौरान इससे इनकार कर दिया.
ग्रुप सी पदों की विदेशी प्रशिक्षण अनुमति का मामला खेल निदेशक के स्तर पर तय किया जाता है फिर भी उनके मामले में इसे मंत्री को भेजा गया था. वहीं आरोपी संदीप सिंह का एक और झूठ पकड़ा गया है जिसमें उसने कहा कि वह महिला कोच से पहली बार 2022 में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मिला था, लेकिन बाद में उसने कहा कि वह उससे उसके घर पर मिला.