अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के पिता का निधन, मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया शरीर!

अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावला का 94 साल की उम्र में इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया. उनकी इच्छा के अनुसार, उनका शरीर चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा उद्देश्यों के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (केसीजीएमसी) को दान किया गया है.
परिवार के सदस्यों ने शव को केसीजीएमसी के निदेशक डॉ. जगदीश दुरेजा और अस्पताल के सदस्यों को सौंपा है. बता दें कि अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावला ने 2014 में एक फॉर्म भराकर अपना शरीर दान करने की इच्छा व्यक्त की थी.
1929 में जन्मे साधारण जीवन गुजारने वाले बनारसी लाल पेशे से एक व्यवसायी थे. बनारसी लाल अपने परिवार द्वारा बनाए गए वृद्धाश्रम निर्मल धाम में रहते थे और वहां रहने वाले लोगों की देखभाल भी करते थे. उनके निधन पर जिलेवासियों ने शोक व्यक्त किया है. इस पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दुख जताते हुए कहा, ”हरियाणा की बेटी कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावला के निधन की दुखद खबर पता चली. उन्होंने अपनी बेटी को सपने देखने और सितारों तक पहुंचने की आजादी दी, जिसने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया और दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणा बनीं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें”
बता दें कि कल्पना चावला की 2003 में मृत्यु हो गई थी, जब उनका अंतरिक्ष यान कोलंबिया लैंडिंग से ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
- Tags :
- Banasri lal
- kalpana chawla
- Karnal
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
