गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन!
नवंबर के पहले सप्ताह में पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ने की कीमतें 450 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाने की मांग करते हुए किसानों ने गन्ना संघर्ष समिति, हरियाणा और भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के बैनर तले करनाल में मिनी सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने गन्ने की मौजूदा कीमत 372 रुपये प्रति क्विंटल से 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है.
किसानों ने अपनी मांग को लेकर तहसीलदार के जरिए सीएम को ज्ञापन सौंपा. गन्ना संघर्ष समिति, हरियाणा के राज्य उपाध्यक्ष और बीकेयू (चढ़ूनी) के राज्य उपाध्यक्ष रामपाल चहल ने नवंबर के पहले सप्ताह से गन्ना मिल शुरू करने की मांग की ताकि किसान समय पर कटाई शुरू कर सकें.
उन्होंने कहा कि गन्ने की लागत कई गुना बढ़ गई है, लेकिन कीमतें कम हैं, इसलिए सरकार को गन्ने का रेट बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा नियम के तहत गन्ने का भुगतान खरीद के 14 दिन के भीतर किया जाना चाहिए और यदि किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाता है तो मिल को किसानों को
एक प्रतिशत ब्याज देना होगा.
बीकेयू (चढ़ूनी ) के इंद्री ब्लॉक अध्यक्ष मंजीत चौगामा ने कहा, “सभी चीनी मिलों को किसानों का बकाया चुकाना चाहिए अगर समय पर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो जल्द बड़ा धरना प्रदर्शन होगा.”