महाराष्ट्र: कर्ज के चलते किसानों ने अपनी किडनी, लीवर और आंख बेचने का एलान किया!

महाराष्ट्र के किसान इन दिनों भारी परेशानी के गुजर रहे हैं दरअसल सूखे के कारण महाराष्ट्र के बड़े हिस्से के किसान कर्ज के बोझ तले दब चुके हैं कर्ज के चुंगल से बाहर निकलने के लिए किसानों ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. कर्ज से मुक्ति पाने के लिये किसानों ने अपने शरीर के अंग बेचने का एलान किया है. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार किसानों ने अपनी किडनी, लीवर और आंख बेचने का एलान किया है. इसके साोथ रही किसानों ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे शरीर के अंगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री खरीदें.
बता दें कि महाराष्ट्र के हिंगोली में कर्ज से परेशान किसानों ने यह बड़ा फैसला लिया है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों ने 75 हजार रुपये में किडनी, 90 हजार रुपये में लिवर और 25 हजार रुपये में दोनों आंखें बेचने की तैयारी की है.
आपको बता दें कि चालू खरीफ सीजन में मौसमी बारिश की कमी के कारण हिंगोली जिले में सूखा पड़ा हुआ है. अकाल के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब है. पीली घास समेत अन्य कृषि उत्पादों में भारी गिरावट आई है. सेनगांव तहसील क्षेत्र के ग्रामीण किसानों ने अपना कर्ज चुकाने के लिए मजबूरी में अपने अंग बेचने का फैसला किया है और राज्य के मुख्यमंत्री से उनके अंगों को खरीदने की अपील की है.
सेनागांव तहसील के गोरेगांव के कुल 10 किसानों ने सूखे के कारण बिगड़ती आर्थिक स्थिति के कारण अपना कर्ज चुकाने के लिए अपनी किडनी, लीवर और आंखें बेचने का फैसला किया है. एक ओर देश के प्रधानमंत्री ने 2022 तक सभी किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी वहीं दूसरी ओर कर्ज के बोझ तले दबे किसान अपने शरीर के अंग बेचने को मजबूर हैं.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
