पंजाब: गन्ने के दाम में 11 रुपए की बढ़ोतरी, सीएम ने बताया पंजाब के लिए शगुन!

 

पंजाब सरकार ने शुक्रवार को गन्ने पर 11 रुपये प्रति क्विंटल की एसएपी बढ़ोतरी की घोषणा की. सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया ऐप एक्स पर लिखा, ”गन्ना उत्पादकों को 391 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे. पंजाब में 11 रुपये को “शगुन” माना जाता है, इसलिए मैं इसे एसएपी में बढ़ोतरी के रूप में घोषित कर रहा हूं.”

गन्ना उत्पादकों ने नवंबर में गन्ना पेराई सत्र से पहले राज्य द्वारा अनुशंसित मूल्य में वृद्धि की मांग की थी. इससे पहले किसानों ने गन्ने का दाम 380 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.

पिछले सप्ताह शुक्रवार को, किसानों ने जालंधर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन किया, लेकिन सीएम मान के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त करने का फैसला किया था मान ने पिछले सप्ताह कहा था, ”जहां तक गन्ने की दर बढ़ाने का सवाल है, पंजाब हमेशा आगे रहा है.”

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने धानोवाली गांव के पास जालंधर-नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था. जिसके बाद चौथे दिन किसान नेताओं और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक के बाद धरना खत्म हो गया.

वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा ने पिछले महीने गन्ने की कीमत 14 रुपये बढ़ाकर 386 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की थी.