ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म होने पर संशय, पंजाब में हड़ताल जारी!

 

हिट एंड रन मामले में आए नये कानून को लेकर देशभर के ट्रक चालक केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर नजर आ रहे हैं. ट्रक चालकों ने नये कानून में हिट एंड रन मामले में दस साल की सजा और दस लाख रुपये के जुर्माने का विरोध किया है. इस बीच कुछ ट्रांसपोर्ट संगठन सरकार के साथ सुलह होने की बात करके हड़ताल खत्म करने का एलान कर रहे हैं तो वहीं कुछ संगठन अभी भी हड़ताल पर हैं.

हिट एंड रन मामले में नए कानून को लेकर सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच पुख्ता तौर पर अभी कोई सुलह नहीं हुई है.  ऑल पंजाब ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष हैप्पी संधू ने मीडिया को बताया कि उनकी यूनियन ने केंद्र द्वारा ड्राइवरों के खिलाफ बनाए गए काले कानून के खिलाफ कोई भी हड़ताल खत्म नहीं की है. इस संबंध में वे आज रामा मंडी चौक जालंधर और 5 जनवरी को फिल्लौर में ट्रक ऑपरेटरों का इकट्ठ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने काले कानून तो खत्म नहीं किए लेकिन कुछ सरकार समर्थक ऑपरेटर जानबूझकर हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर रहे हैं.

हड़ताल के बाद जब देशभर से लोगों की दिक्कतें बढ़ने पर सरकार हरकत में आई और गृह सचिव ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की अजय भल्ला ने कहा, ‘सरकार यह बताना चाहती है कि ये नए कानून और प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं. गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, ‘सरकार यह बताना चाहती है कि ये नए कानून और प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं. गृह सचिव अजय भल्ला ने बताया कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से दस साल की सजा वाले कानून पर चर्चा हुई. ये कानून अभी लागू नहीं हुआ है.उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के मसले पर हमारी मुलाकात और बातचीत हुई, हमारी मुलाकात और बातचीत हुई, अब हमें कोई दिक्कत नहीं है. सारे मसलों का समाधान हो गया है.