किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गांधीगिरी के आगे झुकी मोदी सरकार,दिया बातचीत का न्योता!
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के 54 दिन के आमरण अनशन के बाद नींद से जागी केंद्र सरकार का एक डेलिगेशन किसानों से बातचीत का न्योता लेकर देर रात खनौरी बाॅर्डर पहुंचा. कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से आमरण अनशन खत्म करने अपील की. वहीं किसान संगठनों ने भी केंद्र सरकार के बातचीत के न्योते को स्वीकार कर लिया है. ऐसे में अब 14 फरवरी को चंढीगड़ में किसान नेताओँ और केंद्र सरकार के बीच किसानी मुद्दों को लेकर बातचीत होगी.
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान, 13 फरवरी 2023 से शंभू और खनौरी बाॅर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान पिछले साल भी केंद्र सरकार और किसानों के बीच चार दौर की बैठकें हुई थी लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया था. किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लांमबंद हैं.