सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या में भारी गिरावट, 11वीं में करीबन 40 हजार छात्र घटे!

हरियाणा सरकार एक ओर सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने का दावा कर रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने से ही कतरा रहे हैं. देश के सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं कक्षा में दाखिलों में भारी गिरावट सामने आई है. स्कूल शिक्षा विभाग के आंकड़ो के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल 38,976 दाखिले कम हुए हैं. वहीं दसवीं कक्षा के मामले में भी लगभग यही स्थिति रही है.
शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं और दसवीं कक्षा में दाखिलों में आई गिरावट के कारणों का पता लगाने में जुटा है. वहीं शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड के बाद निजी स्कूलों में छात्रों की वापसी और आईटीआई और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में नौकरी दिलाने वाले पाठ्यक्रमों की ओर युवाओं का रुझान इसकी एक वजह हो सकती है.
आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले सत्र में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं कक्षा में कुल 2,00,946 छात्रों का नाम दर्ज था लेकिन इस सत्र में यह संख्या घटकर 1,61,970 रह गई है. इसी तरह, सरकारी स्कूलों में पिछले साल दसवीं कक्षा में 2,01,962 छात्रों का प्रवेश हुआ था जबकि इस सत्र में यह आंकड़ा 1,84,106 है.
- Tags :
- admissions
- govt schools
- haryana govt
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
