MDU: लंबे आंदोलन के बाद सफाईकर्मियों की जीत, कौशल रोजगार निगम में शामिल हुए!
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के सफाई कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल कर लिया गया है. ठेकेदार प्रथा के तहत काम कर रहे सफाईकर्मी पिछले करीबन 6 महीने से सरकार और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे आंदोलन में सफाईकर्मियों को छात्र संगठनों का भी साथ मिला.
सफाईकर्मियों को इस संघर्ष में छात्र नेता दिनेश कांगड़ा का भी साथ मिला. सफाईकर्मियों का साथ देने वाले छात्रों ने बताया महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में लगातार इन सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा था, इनको समय पर तनख्वाह भी नहीं दी जाती थी, लगातार पिछले 6-7 महीना से हमारा संघर्ष चल रहा था जिसमें हमने सरकार के अधिकारियों को ज्ञापन दिया.
अरुण योगी ने बताया की एमडीयू के सफाई कर्मचारी ठेकेदार से काफ़ी परेशान थे ये लोग अपनी समस्या लेकर हमारे बीच आए, हमारे सभी साथियों ने इस मांग को सरकार के सामने रखा, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने हमारी समस्याओं को सुना और इसका समाधान किया इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं.