बाढ़ के महीनों बाद भी 700 एकड़ की खेती में भरा खड़ा पानी!

 

पंजाब के जालंदर के कुछ इलाओं में खेती की दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं. कुछ गांवों में खेतों में पानी भर गया है तो कुछ जगहों पर हर तरफ रेत जमा हो गया है. कुछ खेतों में दरारें तक पड़ गई हैं.किसानों को निराशा हाथ लग रही है. किसानों का कहना है कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद बने गड्ढों से रेत हटाना कठिन काम है.

दैनिक ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार किसान गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनके खेतों में अभी भी 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है. उन्होंने कहा, “पानी उतरने में काफी समय लगेगा. यह हमारे लिए बहुत कठिन समय है.”

वहीं एक और किसान सरबजीत सिंह ने कहा कि दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनके खेतों में पानी भरा हुआ है तो कुछ खेतों में गाद जमा है, निचले इलाकों में ताजा बारिश भी समस्या पैदा कर सकती है.”

मंडला चन्ना के एक अन्य किसान परमजीत सिंह ने कहा, “अब हम क्या करेंगे? हम पहले ही सब कुछ खो चुके हैं, हम सभी के लिए भविष्य पूरी तरह से अंधकारमय लग रहा है.”