किसानों से 60 रुपये किलो खरीदा सेब दिल्ली में 500 रुपये प्रति किलो तक बेच रही कंपनियां!

दिल्ली के मॉल में 491 रुपये प्रतिकिलों के हिसाब से बिक रहे सेब की खबर ने हिमाचल और कश्मीर के सेब किसानों की नींद उड़ा दी है. दरअसल कल से एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक किलो सेब का भाव 491 रुपए लिखा है. जिसके बाद से बहस छिड रही है कि जिस सेब के लिए किसानों को 60 रुपये किलो का भाव दिया जा रहा है उसी क्वालिटी का सेब देश की राजधानी में प्राइवेट कंपनियों द्वारा 500 रुपए प्रतिकिलो तक बेचा जा रहा है.
इसको लेकर कृषि विशेषज्ञ दविंदर शर्मा ने ट्विट करते हुए लिखा कि, दिल्ली में सुपरमार्केट सामान्य गुणवत्ता वाले सेब को 491 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रही है, जबकि किसानों को इसी सेब के लिए औसतन 60 रुपये किलो मिलता है.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
