किसानों को बड़ा झटका, खाद की बढ़ी कीमतें, अब खर्च करने होंगे इतने रुपये!

 

सरकार की ओर से हरियाणा के किसानों को एक और झटका देनी वाली खबर है. दरअसल, प्रदेश में खाद के दाम बढ़ा दिए गए हैं. जिसके कारण पहले से महंगी होती लागत के बीच किसानों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

हिमफेड द्वारा दी जाने वाली एनपीके (12-32-16) खाद पहले जहां 50 किलो की बोरी 1,470 रुपये में मिलती थी, अब वही खाद 1,720 रुपये में बिक रही है, यानी हर बोरी पर 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

ऐसे में किसानों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. कृषि विशेषज्ञों की मानें, तो ये तीनों पोषक तत्व सेब के पेड़, फल और दूसरी फसलों के लिए बहुत जरूरी होते हैं.

खासकर हिमाचल प्रदेश के सेब किसानों के लिए तो यह जरुरी खाद मानी जाती है. इस तरह खाद के दामों में बढ़ोतरी ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है. पहले जहां किसान 1,470 रुपये में खाद खरीदते थे, अब उसी खाद के लिए उन्हें 250 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.