नूंह हिंसा पर BJP नेता राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल!

पिछले दो दिनों से हरियाणा के मेवात और गुरुग्राम में जारी हिंसा को लेकर सरकार विपक्ष के बाद अब अपने ही नेताओं के निशाने पर है. अहिरवाल क्षेत्र के बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने सरकार पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि, “शोभायात्रा के दौरान उनको हथियार किसने दिए. कोई तलवार लेकर जाता है क्या जुलूस में? लाठी डंडे लेकर जाता है कोई?” वह आगे कहते हैं “यह ग़लत था प्रोवोकेशन अपनी तरफ़ से हुआ हालाँकि मैं ये नहीं कहता की दूसरे पक्ष की गलती नहीं है.”
उन्होंने मोनू मानेसर पर सवाल उठाते हुए पूछा कि वह कौन लोग हैं जो सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे थे कि “मैं शोभा यात्रा में आऊँगा तुम्हारा दामाद बनकर? तुम हमे रोक नहीं सकते.” वे आगे कहते हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर से ज़्यादा फोर्स लेने का आग्रह किया जब उन्हें लगा कि पुलिस बल पर्याप्त नहीं. वे अपनी बात रखते हुए यह भी बताते हैं कि “आज़ादी के बाद 75 साल में कभी भी नूँह में ऐसा नहीं हुआ जो आज हुआ है.”
- Tags :
- Mewat
- Nuh
- Rao Interjit singh
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
