दिल्ली पुलिस ने माना बृजभूषण ने किया यौन शोषण, कहा “बृजभूषण के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए”

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कोर्ट के समन के बाद अब दिल्ली पुलिस ने भी बृजभूषण को झटका दिया है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्स्प्रेस ने कोर्ट में पेश की गई दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के हवाले से दावा किया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ करनेे के साथ साथ महिला पहलवानों का पीछा भी किया है. ऐसे में बृजभूषण के खिलाफ मुक़दमा चलाया जाना चाहिए.
दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा, “अब तक की जांच के आधार पर बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के अपराधों के लिए मुक़दमा चलाया जा सकता है और दंडित किया जा सकता है.”
दिल्ली पुुलिस द्वारा 13 जून को कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में बृजभूषण सिंह पर आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी देने), 354 (महिला की शीलता भंग करना), 354ए (यौन शोषण) और 354 डी (पीछा करने) के तहत आरोप तय किए गए हैं.
दिल्ली पुुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में कहा गया है कि एक मामले में बृजभूषण ने ‘कई बार और लगातार’ महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है. बृजभूषण पर कुल छह मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि इससे पहले दिल्ली की एक कोर्ट बृजभूषण के खिलाफ नोटिस जारी कर उसे कोर्ट में पेश होने का निर्देश दे चुकी है. कोर्ट ने बृजभूषण को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने को कहा है.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
