जब बृजभूषण से तंग आकर जवान बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या!

 

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. राजनीतिक जीवन के साथ-साथ बृजभूषण का पारिवारिक जीवन में भी दागदार रहा है. कभी आतंकवादी गतिविधियों में अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लोगों का साथ देने के चलते TADA के तहत जेल में रहे बृजभूषण की परिवारिक जीवन में भी अच्छी छवि नहीं है.

बृजभूषण के 22 वर्षीय जवान बेटे शक्ति सिंह शरण ने जब 17 जून, 2004 में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की तो उस वक्त बृजभूषण भी घर में मौजूद था. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में खुलासा हुआ कि बेटे शक्ति सिंह ने आत्महत्या का जिम्मेदार पिता बृजभूषण सिंह को ठहराया था. दरअसल शक्ति सिंह ने अपने पिता बृजभूषण सिंह की हरकतों से परेशान होकर ही आत्महत्या करने का कदम उठाया था.

बृजभूषण के बेटे शक्ति सिंह ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “आप अच्छे पिता साबित नहीं हो सके. आपने हम भाई बहनों की सुख सुविधा का कोई ख्याल नहीं रखा. आपने हमेशा अपने बारे में ही सोचा और हमारी कोई चिंता नहीं की. अब तो बहन भी बड़ी हो रही है लेकिन हम लोगों को अपना भविष्य अंधकार में ही दिख रहा है. इसलिए अब जीने का कोई औचित्य नहीं है.