केंद्र की उदार आयात नीति किसानों के लिए भारी संकट बनी: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार की उदार आयात नीति देश में किसानों के लिए ‘भारी संकट’ पैदा कर रही है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसानों द्वारा सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर बेचा जा रहा है और कई राज्यों में उन्हें दूध के भी अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है ऐसे में सियासी बयानबाजी तेज है. इस बीच किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खेती किसानी के मुद्दे को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मोदी सरकार की उदार आयात नीति विभिन्न राज्यों में किसानों के लिए भारी संकट का कारण बन रही है. राजस्थान और मध्यप्रदेश में सोयाबीन MSP से नीचे बिक रहा है, क्योंकि सस्ते आयात की इजाज़त दी गई है. इन राज्यों में और अन्य राज्यों में भी सस्ते पाम ऑयल के आयात के कारण दूध की क़ीमतें कम हो रही हैं, क्योंकि इससे सस्ते शुद्ध घी में वनस्पति वसा के मिलावट को बढ़ावा मिल रहा है. दूध के कम दाम मिलने से किसानों को बेहद नुकसान हो रहा है.”
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसानों द्वारा सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर बेचा जा रहा है और कई राज्यों में उन्हें दूध के भी अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार की उदार आयात नीति विभिन्न राज्यों में किसानों के लिए भारी संकट पैदा कर रही है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में सोयाबीन एमएसपी से नीचे बेचा जा रहा है क्योंकि सस्ते आयात की अनुमति दी गई है.”
जयराम ने कहा, “इन राज्यों और अन्य राज्यों में भी, सस्ते पाम तेल के आयात के कारण दूध की कीमतें गिर रही हैं, जिससे सस्ते शुद्ध घी में वनस्पति वसा की मिलावट को बढ़ावा मिल रहा है. दूध की कम कीमतों के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.”
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
