बृजभूषण ने कहा, “पहलवानों के आंदोलन का खालिस्तानी और टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ कनेक्शन”

यौन शोषण के आरोपी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ जारी आंदलोन को एक महीना बीत चुका है. दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप के बीच बृजभूषण सिंह का एक और नया बयान आया है. बृजभूषण ने पहलवानों के आंदोलन को लेकर एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू के दौरान पहलवानों के आंदोलन का खालिस्तानी कनेक्शन बताया है.
बृजभूषण ने अपने बयान में कहा, “पहलवानों का आंदोलन हाथ से निकल चुका है. पहलवान तो केवल मोहरा है अब यह पहलवानों का आंदोलन नहीं रहा है. पहलवानों के आंदोलन का खालिस्तानी, शाहिन बाग और टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ कनेक्शन है.”
बृजभूषण ने आगे कहा, “जो ताकतें किसान आंदोलन में सक्रिय थीं पहलवानों के आंदोलन के पीछे भी उन्हीं ताकतों का हाथ है. मुझे निशाना बनाना तो एक बहाना इनका असली निशाना पीएम मोदी है. खालिस्तानी ताकतें पहलवानों के कंधों का सहारा लेकर यह आंदोलन चला रही हैं.”
बता दें कि आंदोलन के एक महीना पूरा होने पर पहलवानों ने भी आंदोलन को अगले पड़ाव में ले जाने के लिए खाप का मदद से 28 मई को संसद भवन की नई बिल्डिंग के उद्धघाटन समारोह वाले दिन महिला पंचायत का आयोजन किया है. इस महापंचायत से जो फैसले लिए जाएंगे उन पर खाप और किसान नेता पहलवानों के साथ खड़े रहेंगे.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
