दिन के शुरुआती घंटों में ही दिखा किसानों के ‘भारत बंद’ का असर, रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद!

तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों पर एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर किसानों ने भारत बंद बुलाया है. भारत बंद के चलते किसानों ने कई राष्ट्रीय राजमार्गों को बंद कर दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से भारत बंद की तस्वीरें आ रही हैं. तस्वीरों में किसानों के भारत बंद का असर दिखाई दे रहा है. भारत बंद के दौरान अस्पताल, दवाइयों के स्टोर, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी आपात सेवाओं को छूट दी गई है.
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का एलान किया गया है. भारत बंद के दौरान हर सार्वजनिक गतिविधि, बाजार, शिक्षण संस्थान, उद्योग धंधे बंद रखने की अपील की है. किसान नेताओं ने तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ देश के आम लोगों से भी देशव्यापी भारत बंद में शामिल होने की अपील की है.
देखिए, भारत बंद के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आई तस्वीरेें



वहीं सड़क के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी किसानों के ‘भारत बंद’ से जुड़ी खबरें ट्रेंड कर रही हैं. ट्विटर पर #आज_भारत_बंद_है सुबह से ही नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है.

भारत ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत बंद को समर्थन मिलने की बात सामने आ रही है. अमेरिका, कानाडा, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसे देशों में भी भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन की तैयारियां हैं.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
