हरियाणा: बिजली विभाग में लाखों का गबन!
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली हरियाणा की बीजेपी सरकार में आए दिन नये घोटाले सामने आ रहे हैं. इस बार हरियाणा सरकार के बिजली विभाग में लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने बिजली विभाग में हुए घोटाले का खुलासा किया है. मंगलवार को रोहतक, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी जिले में बिजली विभाग के रिकॉर्ड का औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें विभाग के अधिकारियों द्वारा करीबन 72 लाख का घोटाला करने की बात निकल कर आई है.
डीएसपी संदीप गुलिया की निगरानी में की गई छापेमारी के बाद जारी प्रेस बयान में कहा गया, “रोहतक में बिजली विभाग के उप-नगरीय मंडल के रिकॉर्ड की जांच के दौरान मिली ऑडिट रिपोर्ट में घोटाला उजागर हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, करीबन 72 लाख रुपये की राशि वाली 164 एंट्री का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला, वहीं 6.32 लाख रुपये के अतिरिक्त रिफंड भी किए गए हैं.”
बता दें कि पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबी अधिकारी पर जमीन घोटाले के गंभीर आरोप लगे हैं जिसमें खुलासा हुआ है कि करोड़ों की जमीन औने-पौने दामों में अधिकारी के बेटों के नाम करवाई गई थी.