चंडीगढ़ कूच से पहले हरियाणा पंजाब में सैकड़ों किसानों की गिरफ्तारी!
पंजाब में 16 किसान यूनियनों के किसान नेताओं की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार किये गए किसानों में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान सर्वण सिंह पंधेर, बीकेयू क्रांतिकारी के बलदेव सिंह जीरा, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के कंवरदीप सिंह और चमकौर सिंह जैसे किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि खराब फसल के मुआवजे, बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसान संगठनों ने 22 अगस्त को चंडीगढ़ कूच का एलान किया था.
हालांकि कल रात चंडीगढ़ प्रशासन और किसान संगठनों के नेताओं के बीच लंबी बैठक भी चली थी जो बेनतीजा रही. जिसके बाद किसानों को चंडीगढ़ पहुंचने से रोकने के लिए एक दिन पहले ही किसान नेताओं की उनके घरों से गिरफ्तारी की गई है.
किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब में किसानों मे टोल फ्री कर दिये हैं.
इस बीच हरियाणा से किसान संगठन BKU भगत सिंह के नेता संदीप को भी उनके घर से गिरफ्तार किया गया
वहीं हरियाणा पंजाब में हुई किसानों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए BKU क्रांतिकारी संगठन के किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने बयान दिया.