किसान शुभकरण सिंह की पहली शहीदी बरसी पर न्याय की मांग!

 

MSP की कानूनी गारंटी और खेती किसानी से जुड़ी अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो चुका है. पिछले साल आंदोलन शुरू होने के करीबन एक हफ्ते बाद ही प्रदर्शन के दौरान 23 साल के युवा किसान शुभकरण की मौत हो गई थी. किसानों ने आरोप लगाया कि शुभकरण हरियाणा पुलिस की गोली का शिकार हुआ था.

आज शुभकरण की पहली बरसी बनाने के लिए बड़ी संख्किया में किसान नेता बठिंडा में शुभकरण के पैतृक गांव बल्लो में इकट्ठा हुए हैं. इस दौरान गांव में किसान आंदोलन के शहीद किसान शुभकरण सिंह की मूर्ति भी लगाई जाएगी.

बल्लो गांव के अलावा खनौरी, शंभू बॉर्डर और अन्य राज्यों में अलग-अलग जगहों पर शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सभाएं आयोजित की जाएगी. वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शुभकरण की मौत के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने और न्याय की मांग की है.