जींद: किसानों ने की बिजली संशोधन बिल रद्द करने की मांग!

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के राजनैतिक क्षेत्र अलेवा और उचाना ब्लॉक के किसानों ने जलजमाव और पिंक बॉलवर्म (गुलाबी सुंडी) के हमले के कारण फसल के नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर एक पंचायत आयोजित की. पंचायत में किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में 15 अगस्त को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला लिया.
किसान पंचायत ने राज्य में वृद्धावस्था पेंशन में कटौती, भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घरों का मुआवजा, स्वच्छ जल आपूर्ति और बिजली संशोधन बिल 2022 रद्द करने की मांग की.
पंचायत के बाद किसानों ने उचाना कस्बे के तहसीलदार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
वहीं किसान नेता आजाद पहलवान ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों या बीजेपी-जेजेपी सरकार की ओर से नहीं उठाए गए मुद्दों को लेकर पंचायत का आयोजन किया है. अगर सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो किसानों ने जल्द ही नया आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
