खाद वितरण में देरी से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन!

 

बल्लभगढ़ में खाद वितरण केंद्र के बाहर किसानों ने डीएपी के आवंटन में देरी के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों के प्रदर्शन के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. किसान किशन ने कहा, “हम सुबह 5 बजे से दुकान के बाहर कतार में इंतजार कर रहे हैं और दोपहर 1 बजे तक खाद नहीं मिला.” उन्होंने आरोप लगाया कि मालिक या डीएपी वितरण केंद्र का पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर डीएपी उपलब्ध कराने में विफल रही, जिससे किसानों में अशांति फैल गई जो घंटों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

उन्होंने कहा, “अगर किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया नहीं मिलेगा, तो इससे गेहूं की फसल, जिसकी जल्द ही बुआई होनी है, से अच्छी पैदावार की उनकी संभावना खत्म हो जाएगी.”

इस बीच, संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले में डीएपी और यूरिया उर्वरकों के वितरण या उपलब्धता में बाधाओं को दूर करने के लिए पलवल एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है.किसान नेता महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यदि पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध नहीं कराया गया तो मोर्चा एक नवंबर से आंदोलन शुरू करने को मजबूर होगा.

वहीं ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि डीएपी या किसी अन्य उर्वरक की कोई कमी नहीं है, उन्होंने कहा कि किसान किसी भी समस्या के मामले में कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.