मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, 11 जुलाई को कृषि मंत्री के घर का घेराव!

खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने भिवानी में प्रदर्शन किया. किसानों ने अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने मांग नहीं माने जाने पर 11 जुलाई को कृषि मंत्री जेपी दलाल के घर का घेराव करने की चेतावनी दी.
दरअसल भिवानी में खराब हुई फसलों के मुआवजे, बीमा राशि में देरी और अनियमितताओं के खिलाफ किसानों ने लघु सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय किसान सभा पिछले दो सप्ताह से जिले भर में किसानों की इन मांगों को लेकर अभियान चला रही है. वहीं एआईकेएस के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने सरकार की और से किसानों के लिए बनाए गई पोर्टल प्रणाली का विरोध करते हुए कहा फसल बेचने, खाद-बीज खरीदने के नाम पर बनाए गए पोर्टल की खामियों के चलते किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पोर्टल के जरिए किसानों को उनके अदिकारों से वंचित किया जा रहा है.
कईं महीने बीत जाने के बाद भी किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिए जाने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. पिछले रबी सीजन के दौरान सरसों की फसल में अकेले हरियाणा के किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. राज्य सचिव सुमित ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं कि तो किसान आंदोलन तेज करने के लिए तैयार हैं. इस बीच, जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) राज कुमार, उप निदेशक कृषि आत्मा राम गोदारा समेत जिले के कईं अधिकारी किसानों के धरने पर पहुंचे और किसानों को समय पर समाधान करने का आश्वासन दिया.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
