दशहरे पर किसान पीएम मोदी और कॉर्पोरेट का पुतला दहन करेंगे!

 

किसानों ने इस बार अलग तरीके से दशहरा मनाने की योजना बनाई है. किसान दशहरे के बहाने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष भी जताएंगे. दरअसल किसानों ने पीएम मोदी और देश के बड़े कॉर्पोरेट घरानों से जुड़े व्यापारियों की तस्वीर वाले पुतले तैयार करवाए हैं. जिसमें बीच में पीएम मोदी का पुतला और साथ में कॉर्पोरेट जगत से जुड़े व्यापियों के चेहरे लगाए गए हैं.

भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह से जुड़े किसान नेता तेजवीर सिंह पंजोखरा ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, “अब कि बार किसान अपने ढंग से मनाएंगे दशहरा”

वहीं लखीमपुर खीरी में किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र का भी पुतला फूंका जाएगा. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी चेहरा शामिल किया गया है.