बेनतीजा रही किसानों और केंद्र की मीटिंग, अब 22 फरवरी को होगी अगली बैठक!

 

MSP की कानूनी गारंटी और अन्य मांगों को लेकर एक साल से हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच चंडीगढ़ में चली बैठक बेनतीजा रही. केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और खेती बाड़ी मंत्रालय से जुड़े अधिकारी बैठक में शामिल हुए. वहीं आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी बैठक में शामिल हुए.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशा ने मीडिया में बताया कि सरकार ने अब तक किसानों की खुशहाली के लिए जो भी कदम उठाए हैं उनकी जानकारी किसानों के सामने रखी. उन्होंने बताया कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच अगली बैठक 22 फरवरी को होगी और इस बैठक में खेती बाड़ी मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल रहेंगे.

वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि सरकार की ओर से बैठक में कहा गया कि सरकार ने फसलों पर एमएसपी बढ़ाया है जिसके काउंटर में हमने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलने वाली एमएसपी का आंकड़ा सामने रखा जहां सोयाबीन की फसल एमएसपी से एक हजार कम रेट पर बिकी.