हरियाणा-पंजाब में बाढ़ से 55 लोगों की मौत!

भारी बारिश से प्रभावित पंजाब और हरियाणा में उफनती नदियों और नहरों का कहर जारी है. बाढ़ के पानी से जनता को राहत देने के लिए दोनों राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी है. सरकार के अलावा सामाजिक संगठन और किसान संगठन बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हैं.
भारी बारिश और बाढ़ के चलते पंजाब के 14 और हरियाणा के 13 जिले प्रभावित हुए हैं, दोनों राज्यों में बारिश के पानी की घटनाओं से 55 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में बारिश से कुल 29 और हरियाणा में 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
पंजाब के अलग अलग बाढ़ प्रभावित जिलों में करीबन 25 हजार से अधिक लोगों को तो वहीं हरियाणा में 5,300 से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इस बीच, शनिवार को पंजाब के मानसा जिले में घग्गर नदी में दो दरारें आ गईं, जिसके बाद हरियाणा की सीमा से लगे कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
अधिकारियों ने कहा कि पहली दरार बुढलाडा में चांदपुरा बांध के पास एक तटबंध में और दूसरी सरदुलगढ़ क्षेत्र के रोरकी गांव में हुई. उन्होंने बताया कि कई गांवों में बाढ़ को रोकने के लिए दरारों को भरने का काम चल रहा है, लेकिन पानी का तेज बहाव एक समस्या पैदा कर रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन ने कहा कि गांवों में बाढ़ का पानी घुसने की स्थिति में ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.
इस बीच, उफनती घग्गर नदी ने पंजाब के संगरूर जिले के खनौरी और मूनक ब्लॉकों में कहर बरपाना जारी रखा, जिससे इन क्षेत्रों में विशाल भूभाग जलमग्न हो गया. संगरूर के उपायुक्त जितेंद्र जोरवाल ने कहा कि मूनक में कम से कम 20 गांवों में बाढ़ का पानी अभी भी है, हालांकि पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है और रविवार तक और कम हो जाएगा.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
