पहलवानों को मिला ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का साथ कहा, ‘खिलाड़ियों को सड़क पर देखकर दुखी हूं’
दिल्ली जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को ओलंपियन नीरज चोपड़ा का समर्थन मिला है. एथलीट नीरज चोपड़ा ने पहलवानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, “ये देखकर मुझे बहुत दुख होता है कि हमारे एथलीट सड़कों पर न्याय मांग रहे हैं. उन्होंने हमारे महान देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कड़ी मेहनत की और हमें गर्व का अनुभव कराया है.”उन्होंने लिखा, “एक देश के तौर पर हम हर व्यक्ति के सम्मान की रक्षा के लिए ज़िम्मेदार हैं, फिर चाहे वह एथलीट हो या कोई भी.”
चोपड़ा ने लिखा, “जो हो रहा है, वह नहीं होना चाहिए था. यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटाया जाना चाहिए. न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.”
बता दें कि पहलवान पिछले करीबन एक हफ्ते से महिला पहलवानों के साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर बीजेपी नेता और ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.
वहीं इस बीच पहलवान विनेश फोगाट ने इंडियन एक्सप्रेस आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम में कहा, ‘पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है लेकिन एक भी क्रिकेटर ने बात नहीं की है. हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप हमारे पक्ष में बोलें, लेकिन कम से कम एक तटस्थ संदेश दें और कहें कि किसी भी पार्टी के लिए न्याय होना चाहिए. यही मुझे पीड़ा देता है, चाहे वह क्रिकेटर्स हों, बैडमिंटन खिलाड़ी हों, एथलेटिक्स हों, बॉक्सर हों’
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन का उदाहरण दिया जो शुरू तो हुआ था अमेरिका में, लेकिन दुनिया भर के खिलाड़ियों ने नस्लवाद और भेदभाव से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाई. उन्होंने पूछा, ‘ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं. क्रिकेटर हैं. अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान उन्होंने अपना समर्थन दिखाया था. क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं.’
- Tags :
- jantarmantar
- Neeraj chopra
- wrestling