कुरुक्षेत्र: सरकारी जेई और ठेकेदार ने मिलकर खरीदी करोड़ों की जमीन, लगे भ्रष्टाचार के आरोप!

“न खाऊंगा, न खाने दूंगा” का नारा देने वाली हरियाणा की डबल इंजन की बीजेपी सरकार के अधिकारियों पर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप लग रहे हैं. स्थानीय नेता योगेश शर्मा ने प्रेसवार्ता कर नगर परिषद थानेसर में तैनात जेई नेहा और ठेकेदार विशाल भाटिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. स्थानीय नेता ने आरोप लगाया कि घोटाले के सामने आने के बाद भी बीजेपी विधायक सुभाष सुधा की सह के चलते ठेकेदार विशाल भाटिया पर काई एक्शन नहीं लिया जाएगा.
स्थानीय नेता ने आरोप लगाए कि नगरपरिषद् थानेसर कुरुक्षेत्र में पिछले पांच साल से जूनियर इंजीनियर के तौर पर तैनात नेहा और ठेकेदार विशाल भाटिया मिलकर घोटाले को अंजाम दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी कन्स्ट्रक्शन के काम करने वाले ठेकेदार विशाल भाटिया के अधिकतर काम जेई नेहा ही देखती हैं.
जेई और ठेकेदार विशाल भाटिया ने मिलकर काम की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करके काम की Measurement Value को Measurement बुक में ज्यादा दिखाकर घोटाले में अंजाम दिया है. इतना ही नहीं जेई और ठेकेदार ने 28 नवंबर 2023 को साथ मिलकर हिसार में जमीन तक खरीदी है जिसकी रजिस्टरी न. 9027 के कागजात साझा किए हैं.

जेई और ठेकेदार के मिलकर करोड़ों की जमीन खरीदने पर सवाल उठ रहे हैं. सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार कोई भी अधिकारी इस तरह से अपने की अंडर काम कर रहे ठेकेदार के साथ मिलकर किसी भी तरह का व्यापार नहीं कर सकता है. गांव सवेरा की ओर से जेई नेहा का वर्जन जानने के लिए फोन किया गया लेकिन उनकी ओर से फोन कॉन का अब तक कोई जबाव नहीं आया.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
