करनाल: धान खरीद की सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का धरना!

 

धान की खरीद न होने से नाराज किसानों ने करनाल के निसिंग अनाज मंडी का गेट बंद कर धरना दिया. वे सरकार से निसिंग क्षेत्र के बाहर के मिल मालिकों की पीआर किस्मों की खरीद की सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिन्हें खरीद के लिए मंडी सौंपी गई है.

डाचर के किसान वीरेंद्र सिंह चीमा ने कहा कि जिला प्रशासन ने मिलर्स का कोटा तय कर दिया है. उनमें से कुछ ऐसे थे जो निसिंग क्षेत्र के बाहर से थे और एमएसपी पर खरीद रहे थे, जबकि कुछ स्थानीय लोग एमएसपी से नीचे खरीद रहे थे. निसिंग के बाहर के मिलर्स का कोटा पूरा हो चुका है और वे आगे खरीद नहीं कर सकते, इसलिए वे खरीद की सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

वहीं बीडीपीओ गुरमालक सिंह ने किसानों को धरना खत्म करने के लिए समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. वहीं प्रशासन की ओर से सडीएम अनुभव मेहता ने कहा कि किसानों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.