हरियाणा: 2.63 लाख ने मांगा था मुआवजा, मिला सिर्फ 34511 किसानों को!

 

हरियाणा सरकार ने जुलाई में भारी बारिश व बाढ़ के कारण प्रदेश के 12 जिलों में हुए भारी फसली, पशुधन और अन्य संपत्तियों के नुकसान के लिए बाढ़ प्रभावित किसानों काे मुआवजा जारी किया है. खुद सीएम मनोहर लाल ने बताया कि 34 हजार 511 किसानों को मुआवजे के रूप में 97 करोड़ 93 लाख 26 हजार की राशि दी गई है.

गौरतलब है कि बेमौसमी बारिश के चलते प्रदेश के 2.63 लाख किसानों ने 17.14 लाख एकड़ में फसल खराब होने का दावा किया गया था. किसानों ने फसल का दावा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किया था. इसके बाद सरकार की तरफ से विशेष गिरदावरी कराई गई थी. जिन किसानों ने कंपनियों से बीमा करा रखा है, उनको कंपनियां मुआवजा राशि देंगी.

किसानों को दिए मुआवजा में 49 हजार 197 एकड़ का वह क्षेत्र भी शामिल है, जिसकी पुनः बिजाई कर दी गई थी. ऐसे क्षेत्र के लिए 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की घोषणा पहले ही की गई थी. मुआवजे में कपास की फसल शामिल नहीं है. इसका सर्वे अभी चल रहा है. इसके लिए बाद में सरकार मुआवजा देगी. सीएम ने कहा कि 25 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक फसलों के नुकसान के लिए मुआवजा दिया है. अंबाला में लगभग 12 करोड़ 81 लाख रुपये, फतेहाबाद में 18 करोड़ 65 लाख, कुरुक्षेत्र में 26 करोड़ 95 लाख तथा भिवानी में 23 करोड़ 60 लाख रुपये का मुआवजा किसानों को मिला है.