हरियाणा: खेत-मजदूरों और किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत के गांव में खेत-मजदूरों और किसानों के बीच पहुंचे. कांग्रेस द्वारा जारी की गई तस्वीरों में राहुल गांधी खेत मजदूरों और किसानों के बीच धान की रोपाई करते और खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई दिये. यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी अचानक से आम लोगों के बीच पहुंचे हैं इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली में मोटरसाइकिल मैकेनिकों, ट्रक ड्राइवरों और डीयू छात्रों के साथ मुलाकात करते हुए भी नजर आये थे.
कांग्रसे ने अपने ट्वीटर हैंडल ,से जारी की तस्वीरें
- Tags :
- Haryana
- Rahul Gandhi
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
