मंत्री संदीप सिंह: यौन शोषण मामले में महिला कोच के खिलाफ ही केस दर्ज किया!
हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली पीड़िता महिला कोच के खिलाफ ही केस दर्ज किया गया है. दरअसल पीड़िता के खिलाफ यह केस हरियाणा के खेल विभाग ने मीडिया में सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कथित बयानबाजी को लेकर दर्ज करवाया गया है. इस मामले में यौन शोषण की पीड़िता जूनियर महिला कोच के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. बता दें कि निलंबित महिला कोच की ओर से हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला कोर्ट में जारी है.
वहीं खेल विभाग के निदेशक ने 14 सितंबर को हरियाणा सिविल सेवा नियम के तहत महिला कोच के खिलाफ कड़े जुर्माने के लिए आरोप पत्र जारी किया. इसके तहत नौकरी से बर्खास्तगी, सेवा से निष्कासन, वेतन में कटौती, पदोन्नति रोकना और वेतन वृद्धि रोकना शामिल है.
महिला कोच को सूचित किया गया है कि जिला खेल अधिकारी, पंचकुला ने 11 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि उसने अगस्त में एक मीडिया बाइट में “घटिया” और “गिरा हुआ” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सीएम मनोहर लाल को “गाली” दी थी.
आरोपपत्र में कहा गया है कि कोच ने मुख्यमंत्री के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया और उनके सम्मान और “प्रतिष्ठा” को ठेस पहुंचाई है जो यह दर्शाता है कि वह एक “गैर-जिम्मेदार” और “लापरवाह” कोच है इसमें आगे कहा गया है कि महिला कोच ने हरियाणा सिविल सेवा (सरकारी कर्मचारी आचरण) नियमों के नियम 5 (iv) और नियम 13 (सरकार की आलोचना के लिए) का उल्लंघन किया है. महिला कोच को 45 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है.
बता दें कि इससे पहले, कोच ने 17 अगस्त को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्हें सीएम के आदेश पर निलंबित किया गया था साथ ही उन्होंने सवाल उठाया था कि सीएम मनोहर लाल मंत्री का बचाव क्यों कर रहे हैं.उन्हें 14 अगस्त को उनके निलंबन के बारे में सूचित किया गया था. “मैं इस घोषणा से परेशान थी कि मंत्री तिरंगा फहराएंगे. मैं उत्तेजित थी लेकिन मैंने सीएम को गाली नहीं दी. दरअसल, सीएम ने पहले मुझे फोन करके गाली दी थी.” उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों से कहा, ”अनर्गल” (असंयमी)। मैं सिर्फ यह जानना चाहती थी कि वह संदीप सिंह को क्यों बचा रहे थे.
चंडीगढ़ पुलिस ने 25 अगस्त को महिला कोच की शिकायत की जांच के बाद संदीप सिंह के खिलाफ छेड़छाड़, गलत तरीके से कैद करना, आपराधिक धमकी देना और एक महिला की गरिमा का अपमान करने के मामले में चार्जशीट दायर की थी.
- Tags :
- Haryana
- haryanagovt
- sandeep singh