हिमानी नरवाल हत्याकांड: पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, आोरपी ने खुद को बताया हिमानी का बॉयफ्रेंड!

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्या मामले में एसआईटी ने बहादुरगढ़ से एक आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस के हवाले से मीडिया में छपि रिपोर्ट के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को हिमानी नरवाल का बॉयफ्रेंड बताया है. साथ ही आरोपी ने दावा किया है कि उसने हिमानी के घर पर ही उसकी हत्या की थी.
आरोपी के मुताबिक हिमानी को मारने के बाद उसने उसके शव को एक सूटकेस में डाला. सूटकेस भी हिमानी का था. 28 फरवरी की सुबह उसने ये सूटकेस झाड़ियों में फेंक दिया. आरोपी ने दावा किया है कि वो हिमानी के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में था. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी के दावों की अभी जांच कर रही है
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया है कि वो हिमानी का प्रेमी था. आरोपी बहादुरगढ़ का रहने वाला है.
आरोपी के अनुसार उसने हिमानी को काफी पैसे दिए थे. वह बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी.
- Tags :
- Haryana
- Himani narwal
- rohtak
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
