सरकार के लाख दावों के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध खनन!

खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद, हरियाणा के यमुनानगर में रेत, बजरी और बोल्डर का अवै ध माइनिंग जारी है. खान और भूविज्ञान विभाग की टीम ने यमुनानगर के कनालसी गांव में एक स्क्रीनिंग प्लांट में 13 हजार 998 मीट्रिक टन खनन खनिजों का कथित अवैध भंडार पाया है. खनन विभाग ने प्लांट मालिकों के खिलाफ चोरी व अवैध खनन के आरोप में FIR दर्ज करायी है.
वहीं अंग्रेजी अखबार दैनिक ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार सहायक माइनिंग इंजिनीयर (अब यमुनानगर से दूसरे जिले में स्थानांतरित) राजेश सांगवान और माइनिंग इंस्पेक्टर अमन की टीम ने 8 जून को संयंत्र का निरीक्षण किया तो साइट पर 14 हजार मीट्रिक टन वजन का स्टॉक पाया गया लेकिन जब प्लांट के ई-पोर्टल की जांच की गई तो पाया कि रिकॉर्ड में केवल 16 लाख टन खनिज पाए गए.
जुलाई 2022 से पोर्टल पर खरीद का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है जिससे पता चलता है कि खनिजों की अवैध रूप से खरीद की गई थी. खनन विभाग की टीम ने यह भी पाया कि प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे. साइट पर कोई बाड़बंधी नहीं थी, जो कि नियमानुसार जरूरी है.
इस बीच गांव-सवेरा से पत्रकार मनदीप पुनिया ने भी यमुनानगर में अवैध खनन को लेकर एक वीडियो रिपोर्ट की है. इसे आप यहां देख सकते हैं.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
