पहलवानों को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का साथ, पुलिसिया बर्बरता की निंदा की!
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने आंदोलन कर रहे पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा की है. आईओसी ने कहा कि पहलवानों के प्रति दिल्ली पुलिस का व्यवहार बहुत परेशान करने वाला था. बता दें कि IOC का यह बयान विश्व कुश्ती संघ द्वारा जंतर मंतर मंतर पर पहलवानों को हिरासत में लेने की आलोचना के बाद आया है.
आईओसी ने पहलवानों के समर्थन में बयान देते हुए कहा, ‘‘भारतीय कुश्ती पहलवानों के साथ हुआ व्यवहार बहुत परेशान करने वाला था. आईओसी गंभीरता से चाहता है कि पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की स्थानीय कानून के अनुसार निष्पक्ष आपराधिक जांच होनी चाहिए, हमें पता चला है कि इस तरह की आपराधिक जांच की दिशा में पहला कदम उठाया जा चुका है, लेकिन ठोस कार्रवाई के सामने आने से पहले और कदम उठाने होंगे. हम आग्रह करते हैं कि इस प्रक्रिया के दौरान इन पहलवानों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाये और जांच तेजी से पूरी की जाए’’
IOC ने अपने बयान में आगे कहा, ‘‘आरोपों की शुरुआत से ही आईओसी विश्व कुश्ती संघ के संपर्क में है. विश्व कुश्ती संघ पहले ही इस मामले पर अपना बयान दे चुका है.’’
BJP सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों को 28 मई को दिल्ली पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया था जिसके बाद पहलवानों ने अपने सभी मेडल गंगा में बहाने का फैसला लिया था लेकिन गंगा में मेडल बहाने से पहले किसान नेताओं ने पहलवानों को रोक 5 दिन का समय मांगा लिया है.
चौतरफा फजीहत के बाद भी मोदी सरकार पहलवानों की मांग नहीं मान रही है. ऐसे में पहलवानों ने भी कमर कस ली है और आने वाले दिनों में पहलवान किसान नेताओं और खाप नेताओं के साथ मिलकर फिर से कोई बड़ी कॉल दे सकते हैं.