भ्रष्टाचार उजागर करने के चलते सीएम सीटी करनाल के पत्रकार आकर्षण उप्पल की गिरफ्तारी!

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा क्षेत्र करनाल की जनता की समस्याओं को उजागर करने वाले पत्रकार आकर्षण उप्पल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करनाल की एक महिला तहसीलदार के खिलाफ रिपोर्टिंग करने के मामले से जोड़कर गिरफ्तारी की गयी है. दरअसल पत्रकार आकर्षण ने कल ही जनता को परेशान करने के आरोपों से घिरी तहसीलदार के ऑफिस में जाकर वीडियो रिपोर्ट की थी जिसके बाद शाम को ही पत्रकार आकर्षण को सैर करते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया.

पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद शहर के आम लोग भी उनके समर्थन में थाने के बाहर पहुंच गए. पत्रकार उप्पल की पत्नी ने मीडिया को बताया, “उन्होंने सरकार के कईं भ्रष्टाचार के मुद्दों के उजागर किया था और क्योंकि वो सरकारी अफसरों की पोल खोल रहे थे जनता की आवाज उठा रहे थे इसलिए सरकार ने उनको गिरफ्तार किया है.” वहीं इस मामले में तहलीसदार की शिकायत करने वाले युवक की रजिस्ट्री करनाल के डीसी अनीश यादव ने अपने पास रख ली साथ ही शिकायत करने वाले युवक पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज करने की बात कही.    

पत्रकार आकर्षण उप्पल IBN24 नाम से एक फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं. उनके पेज पर एक मीलियन से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं जिसके चलते उनकी रिपोर्ट का असर ज्यादा जनता तक पहुंचता है और इसी बात से सरकार को परेशानी है. बता दें कि पिछले हफ्ते ही पत्रकार आकर्षण उप्पल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये उन्हे जान से मारे जाने की आशंका भी जताई थी.

पत्रकार उप्पल करनाल में हुए करोड़ों रुपये के रजिस्ट्री घोटाले को उजागर करने के बाद से सरकार के निशाने पर हैं. इससे पहले पत्रकार आकर्षण उप्पल पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें उनको गहरी चोट आई थी. इसके साथ ही उन्होने 3 मई को करनाल में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल में फेल हुए प्रोजेक्ट्स को लेकर एक रिपोर्ट की थी जिसमें करनाल के सभी फ्लॉप प्रोजेक्ट्स की लिस्ट जारी की थी जिसमें कुल 2200 करोड़ की लागत से लगाए गए बस सिटी सर्विस, एलईडी लाइट प्रोजेक्ट, बस क्यू सेल्टर प्रोजेक्ट, अटल पार्क प्रोजेक्ट और समार्ट क्लास प्रोजेक्ट शामिल हैं.