नूंह हिंसा: खाप पंचायतों ने खोला मोर्चा,मुस्लिम समुदाय को दिया समर्थन का भरोसा!

नूंह में हुई हिंसा को लेकर दो समुदायों के बीच विश्वास कायम करने का प्रयास करने और शांति बहाली को लेकर फोगाट और सांगवान खाप ने 17 अगस्त को हरियाणा में नफरत फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. खाप पंचायत ने बजरंग दल से जुड़े नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी गोरक्षक मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग की.
चरखी दादरी में हुई खाप पंचायत के सदस्यों ने कहा हरियाणा में विभिन्न खापें राज्य में सांप्रदायिक एजेंडा बढ़ाने की कोशिश करने वाले तत्वों पर लगाम लगाने के मुद्दे पर एकजुट हैं. फोगट खाप पंचायत प्रमुख बलवंत नंबरदार ने कहा, “दो मुस्लिम युवकों की हत्या के लिए मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि नूंह में बृज मंडल यात्रा का आयोजन, जिसके कारण पिछले महीने हिंसा हुई थी, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने की साजिश लगती है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए” उन्होंने आगे कहा, “हम अल्पसंख्यकों के साथ खड़े हैं और उनके साथ कुछ भी गलत नहीं होने देंगे.”
वहीं सांगवान खाप पंचायत की अध्यक्षता कर रहे सचिव नर सिंह ने हिंसा पर गुस्सा जताया और कहा कि किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, “सरकार को सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, अगर सरकार ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने में विफल रही, तो खाप इसका विरोध करेगी”
बता दें कि किसान संगठन पहले से ही नूंह हिंसा की निंदा करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन कर चुके हैं. सभी किसान संगठनों ने एक सुर में हिंसा की निंदा करते हुए सरकार की विफलता बताया है.
इससे पहले धनखड़ खाप के प्रधान ओम प्रकाश धनकड़ भी कड़ी शब्दों में मेवात हिंसा की निंदा करते हुए मेवातियों के समर्थन की बात कह चुके हैं.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
