ओलंपियन मीराभाई चानू समेत 11 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने दी मेडल वापस लौटाने की चेतावनी!

 

ओलंपियन मीराभाई चानू समेत मणिपुर के 11 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपने मेडल लौटाने की बात कही है.खिलाड़ियों ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमें खिलाड़ियों ने मणिपुर में जारी हिंसा पर जल्द काबू पाने और प्रदेश में शांति बहाली की मांग की है. इतना ही नहीं पहलवानों ने प्रदेश में शांति बहाल नहीं होने पर देश के लिए न खेलने की भी चेतावनी दी है.

एथलीथ अनिता चानू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अगर अमित शाह हमें मणिपुर की अखंडता की रक्षा का आश्वासन नहीं देते हैं, तो हम भारत सरकार की तरफ से दिए गए पुरस्कार वापस कर देंगे।’ उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो भविष्य में खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे.”

सरकार को लिखे गए इस पत्र पर ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू के अलावा पद्म पुरस्कार विजेता भारोत्तोलक कुंजारानी देवी, भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व कप्तान बेमबेम देवी, मुक्केबाज एल सरिता देवी जैसे बड़े खिलाड़ियों ने सहमति जताई. बता दें कि मणिपुर नें पिछले कईं हफ्तों से हिंसा जारी है. अब तक इस हिंसा में 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा शांत करने की मांग को लेकर इऩ खिलाड़ियों ने सरकार को पत्र लिखकर मेडल वापस करने की चेतावनी दी है.