हरियाणा में जातिगत जनगणना की मांग नहीं: सीएम खट्टर

 

एक ओर जहां देश में जातिगत जनगणना एक राजनीतिक मुद्दा बनता दिख रहा है वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का इस मुद्दे पर बयान आया है उन्होंने जातिगत जनगणना को नकारते हुए कहा कि हरियाणा में जाति आधारित जनगणना की कोई मांग नहीं है ऐसे में हरियाणा में जातिगत जनगणना नहीं करवाई जायेगी.

बता दें कि सीएम खट्टर की यह प्रतिक्रिया राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा बिहार की तर्ज पर राजस्थान में जाति जनगणना कराने की घोषणा के एक दिन बाद आई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “हरियाणा में जाति जनगणना की ऐसी कोई मांग नहीं है और भाजपा ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति का समर्थन नहीं किया है.”

जब सीएम खट्टर से पूछा गया कि क्या हरियाणा सरकार भी जाति जनगणना करेगी तो मुख्यमंत्री ने कहा, “हरियाणा में जाति आधारित जनगणना की कोई मांग नहीं है क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पहले से ही गरीबों और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है और यह जाति जनगणना से ऊपर है.”

वहीं हरियाणा में मुख्य विपक्षी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में जाति जनगणना करवाने का वादा किया है.