पीएम मोदी ने हर साल एक IIT और IIM बनाने की बात कही थी, पिछले 5 साल में एक भी नहीं बना!
संसद के मानसून सत्र में राज्यसभा सांसद श्री कुमार केतकर द्वारा देश के आईआईटी और आईआईएम संस्थानों से जुड़ी जानकारी बाबत सवाल पूछा गया. सरकार की ओर से दिए गए जवाब चौकाने वाले रहे. दरअसल राज्यसभा सांसद केतकर ने देश में पिछले पांच साल में नए आईआईटी और आईआईएम से निकलने वाले छात्रों का ब्यौरा मांगा था. सवाल था कि पिछले पांच साल में बनाए गए नए आईआईटी और आईआईएम से कितने पासआउट हुए हैं
लेकिन सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी जवाब में कहा गया कि पिछले पांच साल में देश में कोई भी आईआईटी और आईआईएम का नया संस्थान नहीं बनाया गया है. वहीं पिछले 5 साल में कितनी नई यूनिवर्सिटी बनाने के सवाल पर सरकार ने लिखित जवाब में बताया कि पिछले 5 साल में कुल 90 स्टेट यूनिवर्सिटी, 140 स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी और केवल चार सेंटर यूनिवर्सिटी बनाई गई हैं.
वहीं इस जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के उस बयान की चर्चा हो रही है जब उन्होंने मंच से कहा था कि देश में हर साल एक IIT और एक IIM का निर्माण हो रहा है लेकिन सरकार की ओर से पेश किए गए आंकड़ों में सामने आया है कि पिछले पांच साल में एक भी आईआईटी और आईआईएम का निर्माण नहीं किया गया है.